आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसम्बर। जिला ऊना की 245 ग्राम पंचायतों में होने जा रहे चुनाव में कुल 3,74,941 मतदाता तथा 6 शहरी निकायों के चुनाव में कुल 40,105 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना की पंचायतों में 1,88,538 पुरुष तथा 1,86,403 महिला मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि जिला की 245 ग्राम पंचायतों में 1555 वार्ड हैं तथा प्रत्येक वार्ड में पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी को होंगे। पहले चरण के चुनाव में 562, दूसरे चरण के चुनाव में 524 तथा तीसरे चरण के चुनाव के लिए 469 पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी।
राघव शर्मा ने कहा कि पहले चरण में 2248, दूसरे चरण में 2096 तथा तीसरे चरण में 1876 कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 2500 सुरक्षा कर्मी भी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात होंगे। पंचायतों के चुनाव मतपत्र पर करवाए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला ऊना में 3 नगर परिषद तथा 3 नगर पंचायतें हैं, जिनके लिए वोट 10 जनवरी को डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी निकायों के चुनाव में 20,077 पुरूष मतदाता तथा 20,028 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शहरी निकायों के चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 53 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं तथा चुनाव ईवीएम के माध्मय से होंगे। उन्होंने कहा कि ईवीएम जनवरी के प्रथम सप्ताह में भेज दी जाएंगी तथा प्रत्येक पोलिंग बूथ के लिए दो ईवीएम प्रदान की जाएंगी। राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार रिजर्व पोलिंग पार्टियों की संख्या बढ़ाकर 15 प्रतिशत रखी गई है, ताकि किसी के कोरोना संक्रमित आने पर कोई बाधा न आए। उन्होंने चुनाव के सभी उम्मीदवारों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।