आवाज़ ए हिमाचल
परागपुर। धरोहर गांव परागपुर की शान कहे जाने वाली आई लव परागपुर के सेल्फी प्वाइंट को नशे में धुत कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ डाला है। साथ ही इन शरारती तत्वों पर सड़क से आने-जाने वाले लोगों से भी बदसलूकी करने का आरोप है।वहीं, यह पूरी घटना सेल्फी प्वाइंट के सामने क्लीनिक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी देखने के बाद शरारती तत्वों की पहचान भी कर ली गई है। रात को हुई इस घटना पर इलाके के लोगों ने दुख जताया है।
बताया जा रहा है कि सेल्फी प्वाइंट के तोड़फोड़ का मामला पुलिस तक भी पहुंचा। लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और शरारती तत्वों द्वारा माफी मांगने के बाद मामला सुलझा लिया गया। आरोपी युवकों ने सेल्फी प्वाइंट पर की गई तोड़फोड़ का सारा खर्चा वहन करने की बात कही है। जिसके बाद ही यह सारा मामला सुलझा है। करीब एक साल पहले धरोहर गांव में सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया था और इसे धरोहर गांव परागपुर की शान कहा गया था। लेकिन सेल्फी प्वाइंट के तोड़फोड़ से परागपुर के लोगों में रोष है।