आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी
शाहपुर, 30 जून। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को घोषित किए गए दसवीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेहलू का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
उक्त जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य रिशु सम्याल ने बताया कि स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिनमें से सभी ने यह परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर ली है।
उन्होंने बताया कि इन परिणामों में स्कूल की छात्रा सलोनी ने 574 अंक प्राप्त कर पूरे स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा 573 अंक प्राप्त कर साहिल ने दूसरा, 572 अंक प्राप्त कर छात्रा आशा ने तीसरा स्थान, जबकि 562 अंक प्राप्त कर तुषार ने पूरे स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
होनहार छात्रा सलोनी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी इस उपलब्धि का सारा श्रेय मेरे माता- पिता और अध्यापकों को जाता है, जिनके मार्गदर्शन की बदौलत आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है। सलोनी ने बताया कि वह अध्यापिका बनना चाहती है। वहीं, सलोनी के पिता संजय कुमार ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
स्कूल की प्रधानाचार्य रिशु सम्याल ने सभी अध्यापको, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बच्चों ने और अध्यापकों ने बहुत मेहनत की है और आज उनकी यह मेहनत रंग लाई है। हम उम्मीद करते हैं कि बच्चे इसी तरह आगे भी जीवन में मेहनत करेंगे और स्कूल, अपने माता-पिता और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।