आवाज़ ए हिमाचल
18 मार्च। मोहाली के मनोज कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि एटीएम में पैसे निकालते समय अचानक दो युवक एटीएम कैबिन में घुस गए और उसे कोई नशे की चीज सूंघाकर उसके खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस ने कहा कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है और जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक की जाएगी।पुलिस को दी शिकायत में मनोज कुमार ने बताया कि 12 मार्च को वह आईडीबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था। जब वह एटीएम कैबिन में दाखिल हुआ तो अचानक दो अज्ञात युवक अंदर घूस गए और उसे कोई नशे की चीज सूंघा दी।
मनोज के मुताबिक इसके बाद वह अपनी सुध खो बैठा और पैसे निकलवाने के लिए कार्ड एटीएम में डाला तो दोनों युवक उसके साथ खड़े हुए उसे जैसे-जैसे कहते रहे वह करता रहा और पिन नंबर डालकर कई पर पैसे निकलवाए। यह सब उसके सामने होता रहा और ज्यादा नशे में होने के कारण वह कुछ नहीं कर पाया। इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए।
मनोज ने बताया कि जब काफी देर बाद उसे होश आया तो उसने देखा कि उसका एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन दोनों गायब थे। जब उसने बैंक में जाकर अपना खाता चेक करवाया तो पता चला कि उसके खाते से 46 हजार रुपये निकाले गए हैं। इसके बाद उसने शिकायत पुलिस को दी।इस मामले की जांच कर रहे एएसआई ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। बैंक के एटीएम कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जाएगी। इसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी।