आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश व जिला महा सचिव रवीश मृगेन्द्रा ने कहा कि समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश शीघ्र ही सरकारी विद्यालयो में कार्यरत 200 शिक्षकों को विदेश शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि शिक्षक विदेश में शिक्षा से जुड़े इनोवेशन व तकनीके सीख सके और उन्हें हिमाचल प्रदेश के विद्यालयो में लागू कर सके । रवीश ने वोकेशन्ल शिक्षकों को भी समग्र शिक्षा के अंतर्गत विदेश में शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजने की पैरवी की है ।
रवीश ने कहा की वोकेशन्ल शिक्षक वर्ष 2013-14 से सरकारी विद्यालयो में शिक्षण व प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं और आज हिमाचल प्रदेश भारत में व्यवसायिक शिक्षा में काफ़ी अच्छा कार्य कर रहा है । इसलिये अगर वोकेशन्ल शिक्षको को भी विदेश शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजा जाता है तो इससे राज्य में वोकेशन्ल शिक्षा सुदृढ़ होगी, रोजगार के नये अवसर उभरेँगे और हिमाचल प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा में भी पूरे भारत वर्ष में शीर्ष पर पहुंच जाएगा।