आवाज़ ए हिमाचल
वैष्णों कालेज ऑफ एजुकेशन लोधवां रोड थपकोर में नए सत्र के तहत मैनेजमेंट की अध्यक्षता में हवन-यज्ञ करवाया गया। हवन का आरंभ मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मैनेजमेंट सदस्य आशा पठानिया और राहुल पठानिया विशेष रुप से मौजूद रहे। बीएड स्टूडेंट्स ने हवन में आहुतियां डालकर भगवान को याद किया।
मैनेजमेंट सदस्य प्रिंसिपल और अध्यापकों ने भी आहुतियां डालकर सुख-समृद्धि की कामना की। प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेखा पठानिया ने विद्यार्थियों को कॉलेज की गतिविधियों से अवगत करवाया। अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों को उनके सिलेबस और रूल रेगुलेशन के बारे में बताया।
इस मौके पर डॉ अजय कुमार, संदीप सिंह, डॉ. पूनम महाजन, भावना, हिना डोगरा, शीतल पठानिया, कंचन कुमारी और स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।