आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के पटनौण के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने बर्मिंघम में हो रही राष्ट्रमंडल 2022 खेलों में भारत को रजत पदक दिलाया। हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में उनकी इस उपलब्धि पर मिठाई बांट कर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर हाइट के निदेशक प्रबंधक दुष्यंत ने उन्हें बधाई दी।
साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए उनकी ये उपलब्धि बहुत ही सराहनीय है। इससे बहुत से युवा उनसे प्रेरणा लेंगे।
विकास ने 96 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 346 किलोग्राम भार उठाकर पदक अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 155 किलोग्राम, जबकि क्लीन एंड जर्क में 191 किलोग्राम भार उठाया। विकास ठाकुर कई बार “हाइट कॉलेज” के लिए गेस्ट लेक्चर तथा खेलों के माध्यम से छात्रों को खेल जगत की जानकारी दे चुके हैं।