आवाज ए हिमाचल
01 जुलाई। विश्व विख्यात शक्ति पीठ माता चिन्तपूर्णी के कपाट लगभग दो माह बाद वीरवार से खुल गए हैं। मंदिर खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की लम्बी-लम्बी लाइने बाजार में लगना शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं में दर्शनों के लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। मन्दिर में दर्शनों के लिए प्रशासन ने दर्शन पर्ची की व्यवस्था की है। बिना दर्शन पर्ची के मन्दिर में प्रवेश नहीं हो पा रहा है। मन्दिर में हल्वा चढ़ाने पर प्रतिबंद हैं मात्र मन्दिर में सूखा प्रशाद ही चढ़ रहा हैं।