आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। बसनूर पंचायत में जमीन के धंसने से गड़प्पा मोड़-बागड़ू-पुहाड़ा लिंक सड़क को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए विधायक केवल सिंह पठानिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सुबह-सुबह मौके पर जाकर हुए नुकसान का जायजा लिया।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सड़क को बचाने के लिए जल्द से जल्द डंगा लगाया जाए, जिससे भविष्य में कोई अनहोनी घटना न घटे।
स्थानीय लोग उस वक्त हैरान हुए कि विधायक केवल सिंह पठानिया बसनूर पहुँच गए। लोगों में चर्चा का विषय बन गया जब सुबह-सुबह विधायक लोगों से मिलने लग गए। लोगों का कहना था विधानसभा शाहपुर का कोई भी विधायक आज दिन तक लोगों के बीच बिन बुलाए नहीं पहुँचे, लेकिन पहली बार शाहपुर हल्के से शाहपुर का रहने वाला विधायक मिला है जो सुबह शाम लोगों के बीच बिन बुलाए जनता का दुःख दर्द जानने के लिए खुद ही जनता के बीच मिल रहे हैं।
पठानिया ने कहा कि जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद इलाके के विकास को दिया है। अब मेरा धर्म बनता है कि दिन रात करके मैं लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करूं। शाहपुर के विकास के लिए मैं जनता के बीच जाकर उनकी राय लेकर ही निर्माण कार्य कर रहा हूँ। इस मौके पर लोकनिर्माण विभाग एसडीओ, प्रधान उषा देवी, देवी सिंह, राहुल कुमार, ओम राज आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।