विधायक केवल पठानिया ने की भूतपूर्व सैनिकों के साथ मीटिंग

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, शाहपुर।

माननीय विधायक केवल पठानिया ने आज लोकनिर्माण विश्राम गृह शहापुर में भूतपूर्व सैनिक लीग शाहपुर के साथ बैठक की, जिसमे शाहपुर भूतपूर्व सैनिक लीग की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। भूतपूर्व सैनिक लीग शाहपुर के अध्यक्ष कर्नल जय सिंह सहित सभी भूतपूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों ने विधायक केवल सिंह पठानिया का तहदिल से धन्यवाद किया। उनका कहना था कि हमें खुशी है कि पहली बार ऐसा विधायक हमें मिला है जिसने भूतपूर्व सैनिक लीग की समस्याओं को विधानसभा शिमला में उठाया और 6 कनाल भूमि को भूतपूर्व सैनिक लीग के नाम करवा कर हमारे सपनो को पूरा किया है। इस कार्य को हमें लगभग 30 साल लग गए जो आज विधायक केवल सिंह पठानिया ने तीन महीनों में हमारी मांग को पूरा कर दिया।

पठानिया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से शाहपुर हल्के के भूतपूर्व सैनिक लीग की मांग को ध्यान में रखते हुए भूतपूर्व सैनिक के ईसीएच, कैंटीन, सैनिक विश्राम गृह के भवन लिए 6 कनाल एक मरला भूमि भूतपूर्व सैनिक लीग के नाम हो गयी है। पठानिया ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक लीग के भवन में युवाओ के लिए एक कोचिंग सेंटर भी खोला जाएगा जिससे बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि शाहपुर हल्के के हर वर्ग की जनता लिए दिन-रात सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य रहेगा।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर सोल्जर बोर्ड कवर सिंह चैल लंज, सैनिक लीग अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर कपूर सिंह, कैप्टन जनमेज सिंह, कैप्टन निर्मल भन्द्राल, सूबेदार रत्न सिंह, सूबेदार मेजर प्रीतम चंद, ऑर्नारी कैप्टन सन्तोष सिंह, सूबेदार कर्मचंद, सूबेदार सरिन्दर पटियाल, हवलदार टेक चंद, कैप्टन मदन शर्मा आदि सम्मानित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *