आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिंद्र नगर
24 फरवरी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंथल में प्रधानाचार्य सुश्री रमन सूद की अध्यक्षता में NEP मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर बनाए चार्ट एवं मॉडल प्रदर्शित किए।
प्रधानाचार्य महोदया एवं सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए चार्ट एवं मॉडल का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों ने अपने चार्ट एवं मॉडल की व्याख्या करते हुए उस विषय पर अपने ज्ञान समझ एवं कौशल का प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शनी में कक्षा 9 से पायल कक्षा 10वीं से कनिका कक्षा ग्यारहवीं से बिंदु, सुषमा ,अंशु कक्षा बारहवीं से पल्लवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य महोदय ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। भविष्य में इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया।