आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर, 2 फरवरी । थाना बड़सर के अंतर्गत एक पड़ते एक गांव की महिला ने उलेहड़ (रोपड़ी) के एक व्यक्ति पर उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार उस व्यक्ति ने अढ़ाई लाख रुपए लेकर उसके बेटे को जाली दस्तावेज बनाकर दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में समताना खुद की महिला ने बताया कि उलेहड़ के एक व्यक्ति ने उसके बेटे को विदेश भिजवाने की बात कही थी। दो अगस्त, 2021 को उसके बेटे ने विदेश जाने के लिए उस व्यक्ति को दो लाख 50 हजार रुपए दिए।
पैसे लेने के बाद उस व्यक्ति ने इसके बेटे को दस्तावेज व फ्लाइट का टिकट लेकर दिया। महिला के अनुसार उसका बेटा सात अक्तूबर, 2021 को जब मुंबई एयरपोर्ट पर उक्त कागजात व टिकट लेकर पहुंचा, तो वहां पता चला कि उसका वीजा व टिकट कैंसिल हो गए है। उसके बाद विदेश भेजने वाले व्यक्ति से जब संपर्क किया गया, तो उसने कहा कि वह दो-चार दिन में दोबारा कागज तैयार करके फ्लाइट का टिकट दे देगा, परंतु आज दिन तक दोबारा वीजा व टिकट नहीं दिया।
महिला का आरोप है कि उस व्यक्ति ने फर्जी कागजात बनाकर दिए थे। उधर, इस बारे में डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने कहा है कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।