आवाज़ ए हिमाचल
26 जुलाई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ते हुए 612 अरब डॉलर के पार पहुँच गया है। रिजर्व बैंक के अनुसार 16 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 83.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 612.73 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।
इससे पहले 09 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 1.88 अबर डॉलर की वृद्धि के साथ 611.90 अरब डॉलर पर रहा था।