विकास के नाम पर कोरी घोषणाएं कर रहे विधायक : पवन ठाकुर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

11 फरवरी।प्रदेश कांग्रेस सचिव व पूर्व में रहे कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने थोना पंचायत में एक मीटिंग में कहा कि स्थानीय विधायक 13 वर्षों में विकास नहीं करवा सके वो अब 18 महीनों में क्या विकास करवायेंगे। पीएचसी में डॉक्टर नहीं है। वैसे ही वेटनरी अस्पताल में भी डॉक्टर नहीं है। और यहाँ वन विभाग का विश्राम गृह है, जिसमें बिजली की व्यवस्था तक नहीं है। पंचायत क्षेत्र में सुचारू रूप से बसों का आना जाना नहीं है। किसानों को खाद औऱ बीज लेने के लिये धर्मपुर या भांबला जाना पड़ता है जो लगभग 45 किलोमीटर दूर पड़ता है। सड़कों की हालत दयनीय है। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा रहे है। दूसरे विधानसभा के लोग यहां के रोजगार झटक रहे है।

विधायक सिर्फ घोषणाएं करते है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है। पिछले कल ही विधायक यहां धाम के व्यंजनों का आनंद लेकर चले गए। परन्तु विकास करवाने में फिसड्डी साबित हो रहे है। सिर्फ मंच से कोरी घोषणायें करके चले जाते है। जिसका स्थानीय पंचायत के लोगों में भारी रोष है। पवन ठाकुर ने कहा कि जो विधायक एक विश्राम गृह में बिजली उपलब्ध नहीं करवा सकता उससे विकास कीऔर क्या उम्मीद कर सकते हैं। पवन ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जिस उमंग से विधायक को वोट दिये थे उस पर विधायक बिल्कुल नकारे साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *