आवाज ए हिमाचल
8 जनवरी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल के छात्रों को वार्षिक परीक्षाओं के लिए राहत देते हुए प्रश्नपत्र आसान करने का निर्णय लिया है। इस बार छात्रों को वैकल्पिक प्रश्नों की भरमार होगी।
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर में हुई प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते इस बार शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पांचवीं, आठवीं, नौवीं, , जमा-एक व जमा-दो के नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 70 फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्नपत्र बनाए जाएंगे। इस 70 फीसद पाठयक्रम के आधार पर बनने वाले प्रश्नपत्र में भी 30 फीसदी वैकल्पिक प्रश्न रखे जाएंगे एवं आदर्श प्रश्नपत्र तैयार होगा।
30 फीसद वैकल्पिक प्रश्न रखने का उद्देश्य सिर्फ ये है कि विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अधिक से अधिक प्रश्न एटेंम्ट कर सकें एवं उन्हें अच्छे अंक लेने के अधिक अवसर हों। इस संबंध में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी उपनिदेशकों को सूचित करते हुए स्पष्ट किया है कि इस बार ऑनलाइन पढ़ाई के चलते छात्र पूरी तरह से तैयार नहीं लग रहे हैं। छात्रों की भविष्य को देखते हुए उन्हें इस तरह का अवसर दिया गया है।