आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार है। 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक खेले जाने वाले डे-नाइट मैचों के आयोजन को लेकर ICC, BCCI, ब्रॉडकास्टिंग और एडवर्टाइजमेंट पार्टनर के ऑफिशियल ने संयुक्त रूप से स्टेडियम में सुविधाओं का निरीक्षण किया। टीम का मुख्य ध्यान स्टेडियम के अंदर सुरक्षा, प्रसारण टीमों की आवश्यकताओं जैसे मुद्दों पर रहा। टूर्नामेंट में सिर्फ 2 महीने बचे हैं। BCCI के अधिकारी और IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने दैनिक भास्कर को बताया कि HPCA धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच आयोजित करने जा रहे हैं। जरूरतों को लेकर टीम दौरा कर रही है। जो-जो रिक्वायरमेंट होंगी उन्हें हम पूरा करेंगे। एक साल से HPCA इसको लेकर तैयारियां कर रहा था। जो भी कमियां रहेंगी, उन्हें 2 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। वनडे विश्व कप ICC का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। वर्ष 2011 के बाद 12 सालों के अंतराल बाद इसकी मेजबानी भारत को मिली है। हमारी खुशक़िस्मत है कि धर्मशाला स्टेडियम को 8-9 देशों के पांच अच्छे मैच मिले हैं। 8-9 देशों के प्लेयर और स्पेक्टेटर्स धर्मशाला आएंगे। इस लिहाज से बेस्ट फैंस एक्सपीरिएंस हो इसके लिए आए हुए ऑफिशियल से विस्तार से चर्चा हुई है। वे तैयारियों से संतुष्ट दिखे।
भारत में मानसून ने ज्यादातर आयोजन स्थलों को प्रभावित किया है, लेकिन अभी भी 2 महीने बाकी हैं और BCCI को भरोसा है कि काम पूरा हो जाएगा। वे हमारी योजना से बेहद खुश हैं। टीम में शामिल सभी ऑफिशियल स्टेडियम की ख़ूबसूरती देख कर आन्दित थे और अरुण धूमल के नेतृत्व में HPCA द्वारा की जा रही तैयारियों से संतुष्ट नज़र आए।