वन विभाग से मंजूरी मिलते ही शुरू होगा फगला-माकन सड़क का निर्माण: प्रकाश राणा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

जतिन लटावा,जोगिंद्रनगर
30 जनवरी।पूर्व जिला परिषद सदस्य सजीव शर्मा की अध्यक्षतामें कथौन पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक प्रकाश राणा से उनके निजी कार्यलय गोलवां में भेंट की। इस अवसर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की पानी समस्या के निदान के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं।

विभागीय अधिकारी मौके में जाकर समस्या का निदान करेंगे। विधायक ने कहा कि फगला से माकन तक सड़क निर्माण की फ़ाइल वन विभाग को भेज दी है। डीएफओ ने बताया कि इस सड़क की फ़ाइल स्वीकृत के लिए भेज दी गई है। जैसे ही हमें वन विभाग से स्वीकृत मिलती है, इसकी डीपीआर तैयार कर इस सड़क को नाबार्ड के तहत बनाया जाएगा।

इस अवसर पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा ने कहा कि वे सभी विधायक के आभारी हैं, जिन्होंने तुरंत विभागीय अधिकारियों से बात की तथा समस्याओं को निपटाया। उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति से जुड़े हुए काफी समय हो गया, परंतु ऐसे विधायक उन्होंने आज तक नहीं देखे जो तुरंत फरियादी की समस्या को हल करते हैं।

 

दलेड पंचायत के लोगों ने भी की MLA से भेंट

दलेड पंचायत के एक शिष्टमण्डल ने भी अपनी समस्याओं को लेकर विधायक प्रकाश राणा से भेंट की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की सड़क समस्या को दूर करते हुए गांव तक सड़क तो बना दी है,लेकिन आगे सड़क कुछ जमीनी विवाद की बजह से नहीं पहुंच पाई थी। उन्होंने कहा कि अब गांव वासियों ने जमीनी विवाद को हल कर लिया है। इस सड़क को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर सभी शिष्टमण्डल के सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *