आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
22 जुलाई: हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन की पंचायत ग्राम पंचायत फस्टे में वन विभाग द्वारा जामुन, कचनार, शीशम, अर्जुन, एवं पापुलर के औषधीय व इमारती लकडी के पौधे वितरित किये । वन विभाग के अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा इस पंचायत के प्रत्येक वार्ड को 51 पौधे प्रदान किए गए हैं और पंचायत वासियों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाकर वन महोत्सव को बढ़ावा दे । उन्होनें बताया कि विभाग ने इस वर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है । इस अवसर पर उनके साथ धनपुर वीट के फॉरेस्ट गार्ड चमन लाल के अतिरिक्त ग्राम पंचायत फस्टे के प्रधान तिलक राज व वार्ड प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।