जल्द पुरा हो लंज कालेज भवन निर्माण का कार्य:युका ज़िला अध्यक्ष पंकज पंकू ने उठाई मांग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

22 जुलाई।लंज कालेज में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार कुमार की अध्यक्षता में स्टूडेंट्स का एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य वेद प्रकाश पटियाल से मिला तथा नए भवन के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने की मांग की।पंकज ने कहा कि भवन निर्माण में हो रही देरी के चलते मजबूरन
पुराने भवन में कक्षाएं चलानी पड़ रही है जो कि चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि नएं भवन का काम कछुआ चाल से चल रहा है,जबकि इसी कालेज के साथ अन्य कालेजों का भी काम चला था जिनका काम साल भर पहले पूर्ण हो गया है। उन्होने कहा कि नएं भवन के एक हिस्से का काम युद्द स्तर पर किया जाना चाहिए ताकि इसी सत्र से नएं भवन में कालेज की कक्षाएं चल सके।वहीं लंज कालेज के एनएसयूआई अध्यक्ष परिक्षित पाठक ने कहा कि 31 जूलाई से पहले कोई उचित कदम नहीं उठाए गए तो कालेज के छात्र धरना प्रदर्शन करने को मजवूर हो जाऐंगे,जिसका सारा जिम्मा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पर होगा।इस मौके पर युवा कांग्रेस कांगड़ा के जिला अध्यक्ष इंशात,निखिल जम्वाल उपाध्यक्ष एनएसयूआई जिला कांगड़ा,परिक्षित पाठक अध्यक्ष एनएसयूआई लंज,उपाध्यक्ष वर्षा पटियाल,प्रभारी लंज कालेज गोरव शर्मा,साक्षी जंवाल,शिवाली शर्मा,प्रफुल, अभय, साहिल, नितिश,सचिन,मानवी, पूजा, नेहा, मोनिका सहित कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *