आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
13 मई। उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बड़ा के धरोड ( चमराल) में हाल ही में सरकारी भूमि से सिंबल के दो पेड़ों को काटने वाले आरोपी को वन विभाग ने
धर दबोचा है।विभाग ने न केवल आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है बल्कि उसे इस वारदात के लिए 40304 रुपये का जुर्माना भी ठोका है।वन विभाग के बीओ विकास दत्ता ने बताया कि उक्त आरोपी ग्राम पंचायत बड़ा के गांव चमराल का निवासी है, जिसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने उक्त काटी गई लकड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।यहां बता दे कि लगभग तीन दिन पूर्व उक्त आरोपी ने ग्राम पंचायत बड़ा के धरोड ( चमराल) में दो सिंबल के पेड़ों को।काट दिया था एवं उसके मोछे डाल कर,उन्हें उठाने का प्रयास भी किया था, लेकिन वह विभाग को इसका सुराग मिलने पर उक्त आरोपी का वहां से लकड़ी उठाने का प्रयास असफल रहा था तथा विभाग ने मौके पर जाकर लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया था।