आवाज़ ए हिमाचल
पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग ने शीशम की लकड़ी से भरी एक पिकअप जीप पकड़ी है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि मत्रालियों की तरफ लकड़ी से भरी एक पिकअप जीप आ रही है। इसके बाद वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार, इंद्र ठाकुर, वन रक्षक अनवर, संदीप व मुदसीर ने मत्रालियों के पास नाका लगाया था।
इसी दौरान एक पिकअप जीप आई। वन विभाग की टीम को देखकर चालक और एक अन्य व्यक्ति गाड़ी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए। जांच के दौरान गाड़ी में 6 नग शीशम की लकड़ी बरामद हुई, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है। वन विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएफओ सौरभ जाखड़ ने बताया कि लकड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।