आवाज़-ए-हिमाचल
2 नवम्बर : प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बिजली के बार-बार जाने और लो वोल्टेल की समस्या का और सामना नहीं करना पड़ेगा।
बिजली बोर्ड ने मार्च तक इस समस्या के समाधान के लिए 996 नए ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई है। इसमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन व सेंट्रल जोन के लिए रणनीति बनी है। जहां पर जमीन चिह्नित की गई है,
वहां अधिकारी मौके पर जाकर, जायजा ले रहे हैं हिमाचल जो ऊर्जा राज्य है व यहां पर सालों पहले 100%इलैक्ट्रिफिकेशन की बात कही जा रही है, पर अभी भी यहां सैकड़ों क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं।
परंतु बिजली बोर्ड जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा| साउथ जोन में 480 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे जोकि सोलन, शिमला, रोहडू, नाहन व रामपुर में लगेंगे। नॉर्थ जोन यानि कांगड़ा, ऊना, डलहौजी में 70 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
सेंट्रल जोन जिसमें मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर आता है में 196 ट्रांसफार्मर 11 केवी क्षमता के लगाए जाएंगे,62 ट्रांसफार्मर 22 केवी क्षमता के होंगे।प्रदेश में विंटर मैंटेनेंस के काम भी चालू कर दिए गए हैं। 30 हजार पुराने खंभे बदले जाएंगे, जिसमें 12 हजार लगा दिए गए हैं वहीं 31 मार्च तक सभी को लगाए जाने का टारगेट रखा गया है।