लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना ही आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य- ममता ठाकुर

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
              बबलू गोस्वामी, नादौन

18 दिसंबर। प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के घर द्वार तक पहुंचाना के उद्देश्य से चलाए गए अपने अभियान के तहत आज आम आदमी पार्टी ने नादौन विधानसभा के कस्बा बड़ा की पंचायत फस्टे में अपना दूसरा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया । ठुकराल फाउंडेशन के सहयोग से लगाये गए इस स्वास्थ्य शिविर में आम आदमी पार्टी की महिला विंग की स्टेट प्रेसिडेंट ममता ठाकुर, आम आदमी पार्टी के ओ बी सी विंग के राज्य संगठन मंत्री एवम ठुकराल फाउंडेशन के अध्यक्ष शैंकी ठुकराल के अतिरिक्त पार्टी के नादौन विस् के संगठन मंत्री मनोज कुमार एवम पार्टी के ओर कई अन्य व्यक्ति मौजूद थे ।

इस दौरान ममता ठाकुर ने वार्ता के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेशवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये पूर्ण रूप से वचनबद्ध है। इसके तहत वह प्रदेश में जगह जगह निःशुल्क स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन कर रही है। आज नादौन विधानसभा के कस्बा बड़ा में भी आम आदमी पार्टी ने अपना दूसरा स्वास्थ्य शिविर आजोजित किया जो कि 19 दिसम्बर तक चलेगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों द्वारा आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे इन शिविरों का भरपूर फायदा उठाया जा रहा है और वे पार्टी द्वारा चलाये गए इस अभियान की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

ममता ठाकुर ने बताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों ये प्रभावित होकर प्रदेश में भी काफी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं  उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले विस् चुनावों में आम आदमी पार्टी प्रदेश की 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरेगी एवम प्रदेश में सत्ता में आने के बाद विकास का दिल्ली मॉडल लागू करेगी। इस दौरान शैंकी ठुकराल एवम मनोज कुमार ने लोगो से अपील की हैं कि आम आदमी पार्टी द्वारा जो स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं उनका भरपूर फायदा उठाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *