आवाज़ ए हिमाचल
03 मई। लाडली फाउंडेशन बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय धर्मशाला में ब्लॉक धर्मशाला अध्यक्ष सुमन ठाकुर एवं ज्वाली ब्लॉक अध्यक्ष शमशाद अख्तर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशेष रूप से लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव संगीता थापा ने शिरकत की।
इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कोरोना महामारी से बचाव एवं जागरूकता के लिए पूर्व की भांति सेवा ही संगठन फेज-2 अभियान की शुरूआत की जाएगी। जिसके तहत जरूरतमंदों को फेस कवर, सैनिटाइजर, दवाईयां, भोजन, रक्तदान शिविर, काढ़ा आदि जरूरत की चीजें वितरित की जाएगी।
लाडली फाउंडेशन जिला कांगड़ा के जिला महासचिव संगीता थापा, धर्मशाला ब्लॉक अध्यक्ष सुमन ठाकुर एवं ज्वाली ब्लॉक अध्यक्ष शमशाद अख्तर ने बताया कि लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्षा शालू की अगुवाई पिछले वर्ष प्रदेश में चार मास्क निर्माण केंद्र खोले थे। जिसके तहत हजारों मास्क निशुल्क जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए थे।इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना पाठनीया, ज्वाली ब्लॉक महासचिव मनु बाला, संगीता जमवाल इत्यादि समाज सेवी मौजूद रहे।