स्थानीय लोगों ने केवल सिंह पठानिया से तुरंत समस्या हल करने की उठाई मांग
आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि, लंज।
11 मई। लंज में चंगर क्षेत्र की डडोली के हार गाँव में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। स्थानीय जनता ने युवा कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के समक्ष अपनी मांग रखी।
स्थानीय महिलाओं और बजुर्गों का कहना है कि आज नई पाइपों को डाले हुए डेढ़ 2 साल हो गए हैं, लेकिन विभाग द्वारा आज दिन तक हार गाँव में पानी नहीं पंहुचा पाया और जनता के लिए परेशानी बनी हुई है। जनता का कहना है कि एक तरफ सरकार जनता को बेबकुफ़ बनाने में लगी है कि पानी के बिल माफ करेंगे दूसरी तरफ पानी ही नलों से गायब है तो सरकार किस बिल की बात कर रही है।
चमन लाल का कहना है कि स्थानीय विधायिका एव जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों से भी पानी की मांग उठाई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि आस है कि पठानिया के समक्ष अपनी समस्या रखेंगे तो जरूर कुछ न कुछ हल होगा। जो नेता जनता के दुःख सुख में काम आएगा आगे आने वाले चुनावों में हम उसका समर्थन करेंगे।
कांग्रेस युवा नेता केवल सिंह पठानिया ने स्थानीय जनता की मांग को ध्यान पूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि आपकी पानी की समस्या को सुचारू रूप से बहाल करवाया जाएगा।