आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, लंज (कांगड़ा)। लंज महाविद्यालय में दो दिवसिय “अंतर महाविद्यालय हिंदी पखवाड़ा” का आयोजन किया गया, जिसमें वतौर मुख्यातिथि डाक्टर हरवंस लाल धीमान पूर्व प्राचार्य व डाक्टर वेद प्रकाश पटियाल स्थानिय महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिरकत की।
इस अवसर पर हरवंस लाल धीमान ने हिंदी के बारे में वच्चों को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में लंज महाविद्यालय व नगरोटा सूरियां महाविद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नारा लेखन, कविता वाचन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें साक्षी जंवाल, शिवाली शर्मा, शायना, पूजा आदि बच्चों ने प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया।
इस मौके कालेज के छात्रों ने पहाडी नाटी, पंजाव गिद्दा व हरियाणवी गानों पर अपनी प्रस्तुति से पंडाल में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौराम मुख्यातिथि महोदय ने विजेता व उप विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में चंगर संघर्ष समिति लंज, मीना इंटरप्राइजेज, धीमान हार्डवेयर, वालिया हार्डवेयर व अन्य लोगों का विषेश सहयोग रहा।
इस मौके पर चंगर संर्घष समिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया, रामलीला व दशहरा कनेटी प्रधान विनोद चौधरी, बीडीसी सदस्य व मुख्य सलाहाकार दशहरा व रामलीला कमेटी लंज प्रितम सिंह, रामलीला व युवा मंडल अपर लंज के प्रधान गुगलू धीमान, पीटीए कमेटी प्रधान मीना जंवाल, प्रोफेसर शाहपुर हरिश, प्रोफेसर नगरोटा सूरियां नेहा चौधरी विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान लंज महाविद्यालय के प्रोफेसर रघुवीर सिंह, दीप सिंह,अंकुर महाजन, रविंद्र डोगरा, अरविंद, मुकेश, विजय, सरताज आदि भी मौजूद रहे।