आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश के स्कूलों में ऐसे शिक्षक, जो लंबे समय से डेपुटेशन पर एक ही स्टेशन में डटे हैं उन शिक्षकों का डेपूटेशन रद किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि न केवल वर्तमान में बल्कि पूर्व भाजपा सरकार में भी जो शिक्षक डेपुटेशन पर गए थे, उन्हें उन स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षक कम हैं। ऐसे करीब 400 शिक्षक हैं जिनका डेपुटेशन रद्द किया जाएगा। इससे पहले भी इस बारे में प्रदेश सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी ललित विक्रम जैन की ओर से सभी डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी किए गए थे। हालांकि ये आदेश केवल राज्य के भीतर डेपुटेशन पर गए शिक्षकों पर ही लागू होंगे। प्रदेश में बहुत से स्कूल ऐसे हैं, जहां पर शिक्षकों की भारी कमी है।
खासकर जनजाति एरिया की बात की जाए, तो वहां पर कोई भी शिक्षक जाने को तैयार नहीं होता। शहरों के नजदीक ज्यादा शिक्षक अपनी ट्रांसफर डेपुटेशन पर करवा लेते हैं और सालों-साल डटे रहते हैं। ऐसे में प्रदेश के जनजातीय एरिया के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी खल रही है। इसी मसले को देखते हुए अब प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से तुरंत प्रभाव से शिक्षकों का डेपुटेशन रद्द कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो पाएगी और जिन स्कूलों में स्थायी शिक्षक नहीं हैं, वहां पर शिक्षक बच्चों को मिल पाएंगे। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।