आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में बुधवार को रोवर रेंजर इकाई ने विश्व शांति दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि प्राचार्य एवं ग्रुप लीडर राकेश पठानिया को रोवर रोनित द्वारा स्कार्फ़ पहनाकर कर की गई।
प्राचार्य राकेश पठानिया ने सभी रोवर रेंजर्स को एक मिनिट का मौन करवाया। इस दौरान सभी रोवर, रेंजर्स एवं प्राध्यापकों ने “मुझे शान्ति कैसे मिलती है” गतिविधि पर अपने विचार एक कागज पर लिखकर सम्प्रेषित किए, जिसकी प्रदर्शनी को प्राचार्य महोदय एवं रेंजर लीडर आशा शर्मा द्वारा पढ़ा एवं सराहा भी। वाहिंब रोबर रेंजर इकाई ने मैसेंजर ऑफ पीस का गीत गाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सभी विद्यार्थियों को शान्ति का संदेश दिया तथा कहा कि मुझे अपना प्रत्येक कर्म निष्ठा से करने में शान्ति का अनुभव होता है। मुझे प्रत्येक दिन स्वयं को बेहतर बनाने से शांति मिलती है। साथ ही अपने माता पिता की सेवा एवँ परोपकार करने से मन की शांति मिलती है। कार्यक्रम के अंत में संपूर्ण इकाई ने लज्जत एवं आरती द्वारा बनाए गए सेल्फ़ी सांचे में सेल्फी ली।