मोहाली की वाइब्राकास्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लेगी कैम्पस साक्षात्कार
आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 29 अप्रैल। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में मोहाली की निजी कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को जॉब देगी। आगामी 30 अप्रैल 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से मोहाली की वाइब्राकास्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और जिन्होंने फिटर, मशीनिस्ट, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और ऑटोमोबाइल व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।
यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि कि 30 अप्रैल को मोहाली की वाइब्राकॉस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही हैं। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई पास युवाओं को चयनित होने पर 11850 रुपए मासिक सीटीसी सैलरी देगी। इसके अलावा 1000 रुपए अटेंडेंस अलाउंस की सुविधा मिलेंगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस दिन युवा अपना 10वीं, 12वीं, तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की दो प्रतियां और 3 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं। यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10 बजे संस्थान के बहुउद्देशीय भवन में शुरू होगा । उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में प्रदेश भर से वांछित व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं।