रेहलू छिंज मेले में पम्मा पहलवान ने जीती बड़ी माली, केवल पठानिया पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। रेहलू के वार्षिक छिंज मेला धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इस छिंज मेले की शान बढ़ाई।

विधायक के छिंज मेला स्थल पर पहुंचने पर रेहलू छिंज मेला कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पठानिया ने लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।

इस दौरान मेला कमेटी की ओर से रेहलू पंचायत की प्रधान सीमा रानी ने विधायक केवल सिंह पठानिया को टोपी पहनकर और समस्त कमेटी मेंबरों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

इस मेले में हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से पहलवानों ने भाग लेकर कुश्ती के जौहर दिखाए । रेहलू के छिंज मेले में हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से पहलवानों ने भाग लेकर कुश्ती के जौहर दिखाए। बड़ी माली की कुश्ती लक्की पहलवान और पम्मा पहलवान के बीच हुई, जिसमें पम्मा पहलवान ने लक्की को पटकनी देते हुए बड़ी माली अपने नाम की।

इस दौरान मुख्यतिथि केवल सिंह पठानिया ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। इस छिंज मेले की बड़ी माली के विजेता पम्मा पहलवान को 31 हजार व उपविजेता रिंकू पहलवान को 21 हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं छोटी माली विजेता को 21 हजार उपविजेता को 11 हजार रुपए देकर मुख्यातिथि व मेला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान राजेश राणा ने इस छिंज मेले के लिए सहयोग करने पर रेहलू पंचायत वासियों का आभार व्यक्त किया।

वहीं लोगों को संबोधित करते हुए केवल सिंह पठानिया ने सबसे पहले विधानसभा चुनाव में हुई उनकी प्रचंड जीत के लिए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस कर्ज को कभी नहीं चुका पाएंगे। उन्होंने खुद को जनता का सेवक बताते हुए कहा कि यह सेवक आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा।

इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि शाहपुर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की। इस दौरान उन्होंने छिंज मेला कमेटी को ऐच्छिक निधि से 21000 रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि तीन महीनों में विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए करोडों के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है जल्द ही काम शुरू किए जाएंगे, जिससे वक्त पर काम पूरे हो और जनता को सुविधा मिलना शुरू हो जाये। पठानिया ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए जो पिछले 45 साल से नहीं हुआ वो आपके आशीर्वाद से आपके सेवक ने 6 कनाल भूमि भूतपूर्व सैनिक लीग के नाम कर दी है,जल्द ही ईसीएचएस, कैंटीन और भूतपूर्व सैनिक विश्राम गृह बनाया जाएगा

इस मौके पर पंचायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और शाहपुर के प्रभारी दिलदार अली भट्ट, लमरदार संग्राम सिंह, जयचंद जरयाल, उप प्रधान मनोज, राकेश अवरोल, कुलदीप, पिंटू परमार और कांग्रेस मीडिया प्रभारी विनय ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस मेले के सफल आयोजन के लिए बलदेव सिंह राणा, विजय, संजय, रमेश, भुवनेश, अमित खत्री, मनोज सोनी, सुखवंत सिंह सुक्खू, कमल, रघुवीर आदि का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *