रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना में मनाया वार्षिक खेल दिवस 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना के अंतर्गत रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना में 5 से 6 दिसंबर तक दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह के पहले दिन स्कूल निदेशिका मीनाक्षी कश्यप ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दिन पहली कक्षा से छठी कक्षा तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। समारोह के दूसरे दिन के मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह के डीएसपी कुलदीप कुमार थे।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के द्वारा मिशाल को प्रज्वलित करके किया गया।

इस दिन कक्षा छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दिन भी विभिन्न तरह की खेलें (हॉप रेस, हर्डल रेस, जिग-जेग रेस, रेस विद मार्किंग, कोण एंड बॉल, फिल दा बाकेट विद बॉल, रेडी टू स्कूल और फ्लैट रेस विद वॉल न्यूजपेपर रेस) करवाईं गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।

 

कार्यक्रम का आगाज करते हुए छठी कक्षा से ग्यारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने संस्कृत में समूह गान प्रस्तुत किया। जिम्नास्टिक में भी तरह-तरह के करतब दिखाकर बच्चों ने पंडाल में बैठे दर्शकों को हैरान कर दिया। इसी तरह आर्चरी, ताइक्वांडो आदि की भी गतिविधियां करवाई गईं।

प्रतियोगिता के आधार पर चारों सदनों में प्रथम मोर्गेनाइट सदन व द्वितीय एमराल्ड सदन रहा ।मोर्गेनाइट सदन ने 36 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक और 12 कांस्य पदक व अन्य गतिविधियों में 80 अंक लेकर 148 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया । एमराल्ड सदन ने 33 स्वर्ण पदक 16 रजत पदक और 11 कांस्य पदक व अन्य गतिविधियों में 80 अंक लेकर द्वितीय स्थान ग्रहण किया ।

कार्यक्रम में रेनबो वर्ल्ड स्कूल की निदेशिका मीनाक्षी कश्यप व स्कूल की प्रधानाचार्या सुजैन डेविड ,. स्कूल प्रबंधक रवि जम्बाल ने मुख्यातिथि महोदय को मफलर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

स्कूल निदेशिका मीनाक्षी कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को राष्ट्र तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि इनकी अंतर्राष्ट्रीय- स्तर पर भी पहचान बनानी है। स्कूल का यही प्रयास सफलता के शिखर पर पहुंच रहा है।

समारोह के मुख्य अतिथि महोदय ने रेनबो परिवार और रेनबो स्कूल में अध्यनरत बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा जो प्रस्तुतियां दी गई हैं, वे बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा कि असफलता मिलने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर मुकाबला कर सफलता हासिल करनी चाहिए।

उन्होंने स्कूल निदेशिका मीनाक्षी कश्यप, प्रधानाचार्या सुजैन डेविड, स्कूल प्रबंधक रवि जम्बाल,शिक्षकों और बच्चों को बधाई दी और कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशों के साथ ही विद्यार्थी समाज में मुकाम हासिल कर पाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में रेनबो वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सुजैन डेबिड ने स्कूल की उत्कृष्ट उपलब्धियों के बारे में मुख्यातिथि महोदय को अवगत करवाया।

उन्होंने मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *