आवाज़ ए हिमाचल
13 मई। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर फलती जा रही है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर दिन नए -नए कदम उठा रही है इसके मद्देनजर केंद्र ने टीकाकरण अभियान तेज करने का फैसला किया है। इस बीच कई राज्यों की तरफ से कोविड वैक्सीन की किल्लत की शिकायतें की जा रह हैं। इसे लेकर केंद्र ने राज्यों से बात भी की है। इस बीच खबर है कि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक की दूसरी खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जाएगी।
इससे पहले एक मई को स्पुतनिक की पहली खेप भारत पहुंची थी।देश में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। माना जा रहा है कि स्पुतनिक-वी वैक्सीन से कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को काफी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 58 हजार 317 है।