आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। फैन्स धर्मशाला चैप्टर के द्वारा अभिनंदन पैलेस में एक सेमिनार आयोजित किया गया । (एक राष्ट्र एक विधान ) कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता जेपी शर्मा अधिवक्ता दिल्ली हाईकोर्ट ने शिरकत की मंच के सदस्य कार्यकारिणी डॉ बीएस पठानिया और प्रसिडेंट राकेश भारती मौजूद रहे। साथ ही राकेश भारती फैन्स कार्यकारिणी धर्मशाला चैप्टर ने अपने वक्तव्य में कहा कि समान नागरिक संहिता में देश में सभी धर्मों, समुदायों के लिए एक सामान, एक बराबर कानून बनाने की वकालत की गई है।
आसान भाषा में बताया जाए तो इस कानून का मतलब है कि देश में सभी धर्मों, समुदाओं के लिए कानून एक समान होगा। वहीं प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा समन्वयक फैन्स धर्मशाला चैप्टर ने मुख्यातिथि, कार्यकारिणी सदस्य, डॉ विशाल नेहरिया, शिक्षाविद श्री दुष्यंत सहायक आचार्य केंद्रीय विश्वविद्यालय गौरी शंकर अन्य गणमान्यों का धन्यवाद किया।