आवाज़ ए हिमाचल
11 सितम्बर । बीते दिन रामपुर एनएच-5 पत्थर व मिट्टी से भरा हुआ पाया गया । सड़क ने कई जगहों पर नाले का रूप ले लिया था। रामपुर से नोगली की तरफ पांच किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह पर भू-स्खलन ने ट्रैफिक को घंटों बाधित रखा।
मुख्य रामपुर में बरसात का ये रूप काफी डरावना था। रामपुर से डकोलढ़ तक दर्जनों गाडिय़ोंं पर पहाड़ से पत्थर गिर गए, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।