आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता सेंट लारेंस स्कूल सनावर (सोलन )में हुई, जिसमें राज्य के पांच जिलों के जिम्नास्ट प्रतिभागियों ने भाग लिया। बड़े हर्ष के साथ बताया जा रहा है कि जिला कांगड़ा ओवरऑल विजेता रहा, जिसमें रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के बच्चों का भी विशेष योगदान रहा।
अंडर – 10 में आरूही पुत्री सुनील कुमार, इक्षित श्याल पुत्र सतीश कुमार, समर्थ पुत्र प्रवीण कुमार, अंडर – 12 में प्रियांशी पुत्री सुरक्षित, अनन्या राणा पुत्री सुनील कुमार, अंडर -14 में अवनी कटोच पुत्री सुधीर कटोच, प्रियल कौशल पुत्री प्रदीप कुमार शर्मा, कामाक्षी शर्मा पुत्री नीरज कमल, सक्षम पुत्र अनिल कुमार, अरनव ठाकुर पुत्र राकेश कुमार, अक्षांश जरियाल पुत्र हरीश कुमार, अंडर – 17 में अक्षम पुत्र अनिल कुमार, अंशुल राणा पुत्र कमल सिंह, अंडर -19 में कृष पुत्र राकेश कुमार, रसाल राणा पुत्र कमल सिंह, कृष रा़णा पुत्र देशराज, आयुष मेहरा पुत्र मिंटू कुमार ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक, सात रजत पदक और पंद्रह कांस्य पदक हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन कर अपने स्कूल व अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। अंडर- 14 में सक्षम सुपुत्र अनिल कुमार वेस्ट चैंपियन रहा।
गौरतलब है कि रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना में 300 से ज्यादा बच्चे जिम्नास्टिक की तैयारी कर रहे हैं। सभी बच्चे बड़ी तन्मयता के साथ इसका प्रशिक्षण ले रहे हैं।
स्कूल निदेशिका मीनाक्षी कश्यप ने राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों व जिम्नास्टिक कोच प्रकाश पटियाल को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि की स्कूल प्रधानाचार्या सुजैन डेविड व स्कूल प्रबंधक रवि जम्बाल ने भी बधाई दी।