राज्य स्तरीय अंडर-14 हॉकी में 8 छात्रों ने चमकाया बोह स्कूल का नाम

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

तरसेम जरियाल, बोह।  शाहपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बोह स्कूल के 8 प्रतिभागियों ने कांगड़ा टीम में भाग लेकर ऊना के सलोह में अयोजित राज्यस्तरीय अंडर 14 हॉकी प्रतियोगिता में अपने स्कूल बोह का नाम भी चमकाया है। अभी हाल ही में जिला ऊना में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में कांगड़ा टीम का दबदबा रहा। कड़े मुकाबले के बाद कांगड़ा टीम ने शिमला को हराकर तृतीय स्थान हासिल किया, कांगड़ा की टीम में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोह के 8 विद्यार्थीओं ने कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।

गौरतलब है कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोह से 8 खिलाड़ियों ने खेलों में राज्य स्तर पर भाग लिया, जिसका श्रेय विद्यालय के कर्मठ PET रविन्द्र कुमार और उनकी टीम को जाता है जिनके नेतृत्व में इन बच्चों के खेलों में निखार आया है। इन खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य बच्चन चंद सहित समस्त स्टाफ जिसमें सुशील गोस्वामी, सुदर्शना देवी, नीना, पूजा कपूर, निर्मल सिंह तथा रणजीत सिंह ने बच्चों को बधाई दी। स्कूल के खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय अपने कोच रविन्द्र कुमार को दिया है।

प्रधानचार्य बच्चन चंद और रविन्द्र कुमार ने कहा कि यह खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का नतीजा है कि हमारे स्कूल के होनहार विद्यार्थयों ने शानदार प्रदर्शन कर कांगड़ा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शिमला टीम को हराकर तीसरे स्थान का खिताब अपने नाम कर बोह के साथ समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। रविन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में हॉकी का स्तर लगातार ऊपर उठ रहा है। यह खुशी का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *