आवाज़ ए हिमाचल
05 नवंबर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता के बारे में अवगत कराया जाएगा। हर महीने के पहले बुधवार को पुलिस अधिकारी स्कूलों में आकर इस बाबत विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। डिजिटल तकनीक का अधिक इस्तेमाल होने पर,
देश में साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों के शिक्षा सचिवों को पत्र जारी किया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने दिसंबर से इस अभियान को स्कूलों में शुरू करने का फैसला लिया है। हर महीने के पहले बुधवार को 11 से 12 बजे के बीच ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।