आवाज ए हिमाचल
17 सितम्बर।राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गगल एयरपोर्ट परिसर में स्थापित हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम एयरपोर्ट प्राधिकरण की ओर से यात्री सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हरित आवरण के लाभ और सतत जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पौधरोपण में सक्रिय भाग लें और पर्यावरण की रक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लें। इस अवसर पर सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, विधायक पवन काजल, सुधीर शर्मा, केवल सिंह पठानिया आदि मौजूद रहे