आवाज़ ए हिमाचल
02 जुलाई।रोटेरियन राजेश राणा रोटरी क्लब शाहपुर के नए अध्यक्ष होंगे।राणा ने 2022-23 के लिए अपना पद का कार्यभार संभाल लिया है। राजेश राणा रेहलू के निवासी है तथा वे भारतीय नौसेना व शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके है।वे पिछले लंबे समय से रोटरी क्लब से जुड़कर समाजसेवा में जुटे है।रोटरी क्लब शाहपुर की क्लब असेंबली,जिला सचिव इंटरसिटी रोटेरियन गंधर्व सिंह पठानियां की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।इस दौरान पूर्व प्रधान रोटेरियन सीएल डोगरा को विदाई दी गई तथा उनके कार्यकाल में रोटरी क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई । क्लब असेंबली में रोटेरियन राजेश राणा को अध्यक्ष,रोटेरियन नरेश लगवाल को महासचिव,रोटेरियन सत्येंद्र गौतम को कोषाध्यक्ष व रोटेरियन रजनेश कुमार शर्मा को प्रेस सचिव का दायित्व सौंपा गया।एक जुलाई को अन्नपूर्ण डे को रोटरी हेल्थ सेंटर रेहलू में मना कर तीन पात्र परिवारों को अन्न – प्रशाद बांटा गया। रोटेरियन डॉ बृजेंद्र सील शर्मा व रोटेरियन डॉ श्रीकांत लगवाल को बधाई देकर आज डॉक्टर डे भी मनाया गया।
आगामी कार्यों पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष रोटेरियन राजेश राणा ने सभी का स्वागत व आभार किया तथा सबसे पूर्ण सहयोग करने का निवेदन किया। पूर्व प्रधान रोटेरियन सीएल डोगरा ने सभी रोटरी क्लब के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में भी सभी मिलजुल कर सेवा कार्य करते रहेंगे।
क्लब असेंबली में रोटेरियन गंधर्व सिंह पठानियां, बलविंदर सिंह पठानियां, डॉ श्रीकांत लगवाल, सीएल डोगरा , राजेश राणा , मेजर पीसी डोगरा, डॉ बृजेंद्र सील शर्मा, नरेश लगवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, सर्वजीत शर्मा, प्रदीप वलौरिया,भूपेंद्र परमार तथा रोटेरियन रजनेश कुमार शर्मा ने भाग लेकर आगामी कार्ययोजनाओं पर अपने अपने बिचार रखे।