आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
23 नवंबर।शिक्षा, खेलों व सांस्कृतिक क्षेत्रों सहित अन्य गतिविधियों में प्रदेश भर में अपनी विशेष पहचान बना चुके राजकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं में बुधवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग कॉलेज में विभिन्न उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस दौरान गर्ग कॉलेज के मेधावी बच्चों को ईनाम देकर पुरस्कृत करेंगे। राजकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यातिथि राजेंद्र गर्ग जहां महाविद्यालय के होनहार बच्चों को ईनाम देकर पुरस्कृत करेंगे, वहीं कॉलेज में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। खाद्य आपूर्ति मंत्री बुधवार को लगभग 90 लाख रूपये की लागत से निर्मित कॉमर्स ब्लॉक के दो अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा गर्ग कॉलेज में पांच विषयों में पीजी कक्षाओं वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीति शास्त्र व वाणिज्य सहित सम्मेलन कक्ष एवं बी वॉक (आतिथ्य एवं पर्यटन तथा खुदरा प्रबंधन विभाग) का विधिवत शुभारंभ करने के अलावा लगभग 75 लाख 50 हजार रूपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन के एक कमरे की आधारशिला भी रखेंगे। घुमारवीं कॉलेज में करोड़ों रूपयों के विकासात्मक कार्य प्रगति पर हैं। जिनमें 4 करोड़ 30 लाख रूपये से ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। एक करोड़ 34 लाख रूपये से ई-लाइब्रेरी, 75.50 लाख रूपये से कॉमर्स ब्लॉक के अतिरिक्त कमरे, 650‐44 लाख रूपये सांइस ब्लॉक, 65‐50 लाख रूपये से खेल का मैदान सहित अन्य विकासात्मक कार्य चल रहे हैं। कॉलेज के प्रिंसीपल प्रो. राम कृष्ण ने बताया कि राजकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 24 नवंबर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
बॉक्स ………
राजकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं के विकासात्मक कार्यों के लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। डिग्री कॉलेज घुमारवीं में बुधवार को एम कॉम, एम ए राजनीति शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान तथा रसायन विज्ञान की पीजी कक्षाएं चलाने के अलावा बीवॉक कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। घुमारवीं कॉलेज में विकासात्मक कार्यों के लिए करोड़ों रूपयों का बजट व पांच विषयों में पीजी कक्षाएं चलाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार।