आवाज़ ए हिमाचल
जी डी शर्मा, राजगढ़। राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत डिम्बर में लगने वाला चार दिवसीय मेला पंचमी चौकी झंडा 29 अक्तुबर से आरंभ होगा।
यह जानकारी देते हुये मेला कमेटी के अध्यक्ष मिंया सुंदर सिह ने बताया कि मेले का शुभारंभ पांरपरिक पूजा के साथ होगा और मेले में आने वाले दुकानदारों को प्लाट निशुल्क प्रदान किये जाएंगे। चार दिवसीय इस मेले में स्व. गुरु वीरेंद्र झाला जी की याद में एक विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता पहलवान को माली के रूप में 51 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। मेले में चौथी व अंतिम भेंट 1 नवंबर को ली जाएगी तथा उसी दिन गिरी नदी में स्नान के साथ मेला संपन्न होगा।
ये भी पढ़ें:- फल विक्रेता ने घर की छत पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार