आवाज़ ए हिमाचल
गोपालदत्त शर्मा ( राजगढ़ )
11 अक्तूबर। खेलों का हमारे जीवन में अहम रोल है और खेलों से व्यक्ति का शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है यह बात ग्राम पंचायत सैर जगास के पूर्व प्रधान संजीव ठाकुर ने यंग स्पोर्ट्स क्लब पबियाना द्वारा आयोजित दो दिवसीय बालीवाल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर कही ठाकुर ने कहा है ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेलो के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को आगे आने व अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की दर्जनो टीमें भाग ले रही हैं । इस प्रतियोगिता मे विजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 7100/ सौ रुपये नगद व ट्राफी प्रदान की जाएगी इस मौके पर आयोजक कपिल ठाकुर ,अनिल ठाकुर ,सतपाल,जीत सिह,संजीव,विक्रम,विकास आदि उपस्थित रहे ।