राजगढ़ में नुक्कड़ नाटक व नृत्य के माध्यम से दी जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

          जीडी शर्मा ( राजगढ़ ) 

14 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों व उपलब्धियों की जानकारी दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा फोक मीडिया के माध्यम से विशेष जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के उपमंडल सराहां की ग्राम पंचायत जयहर व धार टिक्करी में आज चूडेश्वर लोक नृत्य कला मंच राजगढ़ के कलाकारों ने गीत, संगीत, नुक्कड नाटक व अभिनय के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों एवं विकास योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

चूडेश्वर कला मंच के कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया। दल द्वारा कोविड-19 के बचाव व उपायों की जानकारी के अलावा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जयहर के पंचायत सदस्य जसवंत सिंह, राजन, रेखा व पूर्व प्रधान हरिमोहन, ग्राम पंचायत धार टिक्करी की प्रधान अरूणा ठाकुर, उपप्रधान संजीव कुमार, पंचायत सदस्य दया देवी व पूर्व प्रधान जयपाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *