आवाज़ ए हिमाचल
13 अक्तूबर । कृषि विभाग राजगढ़ आत्मा परियोजना द्वारा दो दिवसीय सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजगढ़ विकास खंड की दाहन पंचायत के बथाऊधार मे किया गया। इसमें आत्मा परियोजना के अधिकारी बी टी एम चेत राम व ए टी एम अरुण कुमार द्वारा इस योजना के बारे में विस्तार से बताया इस शिविर मे बथाउधार के लगभग 50 स्थानीय किसानों ने भाग लेकर इस शिविर का लाभ उठाया।
विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा यहां पर उपस्थित सभी किसानों को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस विधी से खेती करने वाले किसान को किसी भी प्रकार की खाद व् कीटनाशक रसायन खरीदने की जरूरत नही पड़ती है ।
किसाओं को प्राकृतिक खेती में देसी गाय के गोबर व् गौमूत्र से बनने वाले जीवामृत , बिजामृत , ब्रह्मास्त्र , दश्पर्णी अर्क , कडू अस्त्र , सप्तधान्य अंकुर अर्क आदी के बारे में जानकारी दी गयी और बताया गया कि इस विधी से खेती करने में पानी की भी कम जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि इससे उपज ही नही बढ़ेगी बल्की दाम भी बेहतर मिलेंगे ।