आवाज ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव स्त्रोन महाराज के नाम पर लगने वाले शनोल मेले का आयोजन वीरवार को चुरुवाधार के कुफ्फर जोहड़ थनोगा में किया गया।
यह जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा व पूर्व प्रधान जगतसिंह ठाकुर ने बताया कि मेले में विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के नामी पहलवान भाग लिया। इसके अतिरिक्त महिला कुश्ती का भी आयोजन किया गया।
मेले के प्रायोजक राजकुमार सूद अध्यक्ष साईं कोऑपरेटिव सोसायटी रहे। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि वर्मा ज्वेलर्स सोलन के मालिक नरेश वर्मा ने किया।
मेला स्त्रोन देवता के मंदिर में पारम्परिक पूजा से व हवन-यज्ञ के बाद प्रारम्भ हुआ सबसे पहले मंदिर परिसर से देवता महाराज की छड़ी को मेला स्थल लाया गया उसके बाद मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। मेले में राजगढ़ क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।