आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा ( जोगिंद्र नगर )
25 दिसंबर। उपमंडल जोगिंदर नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंथल में बुधवार को प्रधानाचार्या रमन सूद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या रमन सूद ने कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रश्नोत्तरी तथा मॉडल प्रदर्शनी प्रमुख रही। उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रारंभिक, उच्च तथा उच्च माध्यमिक तीन स्तरों पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रारंभिक स्तर पर आठवीं कक्षा का इशांत, सातवीं कक्षा की वंशिका तथा छठी कक्षा के दक्ष की टीम प्रथम स्थान पर और आठवीं कक्षा की लक्ष्मी, सातवीं कक्षा का अक्षत, छठी कक्षा की वंशिका चंद्र की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसके अलावा उच्च स्तर पर नवमी कक्षा की खुशबू,
दसवीं कक्षा की रितिका की टीम प्रथम तथा नवमी कक्षा की अंशिका बंधु, दसवीं कक्षा की आस्था की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह से उच्च माध्यमिक स्तर पर शिल्पा और 12वीं कक्षा की नीतिका की टीम प्रथम तथा 12वीं कक्षा की पल्लवी और अंशिका की टीम द्वितीय स्थान पर रही। मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में कक्षा छठी से दसवीं तक प्रीति, अनामिका, वंशिका , पायल, रितिका द्वितीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या रमन सूद ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन कुलदीप शर्मा प्रवक्ता गणित तथा रीता ठाकुर टीजीटी नॉन मेडिकल की देख-रेख में संपन्न हुआ।