आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, बोह। राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संविधान दिवस से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा देश भक्ति के गाने विशेष रूप से इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले भाषण प्रतियोगिता से किया गया, जिसमें 6 प्रतिभागियों भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान बॉबी राणा ने, द्वितीय स्थान अंजली देवी ने तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से पूजा व पवना ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर हाकम चंद के द्वारा किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम ए के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम ए के सदस्यों में नीति, संदीप तथा अमन पठानिया शामिल थे। वहीं द्वितीय स्थान अंजलि, मधु बाला तथा वंदना देवी वाली टीम बी ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान शिवानी, दीक्षा देवी तथा पूजा देवी वाली C टीम ने प्राप्त किया।
संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर देशभक्ति के समूह गान तथा नृत्य भी छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्नातक प्रथम वर्ष की 5 छात्रा रिकी देवी तथा पूजा देवी ने देश भक्ति गानों पर नृत्य तथा मीरा, मुस्कान, शिवानी, मीनाक्षी, अंजलि, निशा, दीक्षा, रिंकी, तमन्ना तथा पूजा देवी ने समूहगान प्रस्तुत कर कार्यक्रम को चार चांद लगाए। अन्त में प्रो. हाकम चन्द संविधान दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने अधिकारों तथा कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने सभी बच्चों को संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा रखने के लिए भी प्रेरित किया।