आवाज़ ए हिमाचल
17 अप्रैल। राउल कास्त्रो ने क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख के पद से इस्तीफे का एलान कर दिया है। उनके इस्तीफे के साथ ही 1959 की क्रांति के बाद से राउल कास्त्रो और उनके भाई फिदेल कास्त्रो के औपचारिक नेतृत्व के युग का अंत हो जाएगा। राउल कास्त्रो ने शुक्रवार को सत्ताधारी पार्टी की आठवीं कांग्रेस के उद्घाटन संबोधन में अपने इस्तीफे का एलान किया।
उत्तराधिकारी के बारे में नहीं हुआ एलान
कास्त्रो ने यह नहीं बताया है कि किसे अपना उत्तराधिकारी बनाएंगे। हालांकि वह पहले ही 2018 में राष्ट्रपति पद के उत्तराधिकारी बनने वाले मिगुल डियाज कैनेल के हाथ में पार्टी की कमान सौंपने का संकेत दे चुके हैं।