आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
15 जनवरी।उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जारी आदेशों के अनुसार कांगड़ा जिला में रविवार को सभी दुकानें, बाजार परिसर तथा माॅल बंद रहेंगे।आवश्यक खाद्य सामग्री से संबंधित फल, सब्जी, दूध, ब्रेड की दुकानें रविवार सांय सात बजे तक खुली रहेंगी।
कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना के साथ ढाबे, रेस्तरां रविवार को रात दस बजे तक खुले रह सकते हैं। होम डिलीवरी, भोजन पेकिंग के साथ घर ले जाने को प्राथमिकता रहेगी।डीसी कांगड़ा ने शनिवार को पहले से दी गई हिदायतों में संसोधन किया है।
नेशनल हाइवे, राज्य मार्गों, प्रमुख सड़कों पर स्थित व्हीकल रिपेयर, मोटर मैकेनिक की दुकानें रविवार को खुली रहेंगी। इस तरह की दुकानों को खोलने तथा बंद करने का कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है।सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन के डिपो भी रविवार को बंद रहेंगे।