आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि में भारी-भरकम बढ़ोतरी कर दी है। इस सत्र से अब रणजी ट्रॉफी विजेता को दो की बजाय पांच करोड़ रुपए मिलेंगे। सबसे बड़ा फायदा महिला क्रिकेट के टूर्नामेंटों को हुआ है। महिला वनडे ट्रॉफी के विजेता को अब छह की बजाय 50 लाख और टी-20 महिला ट्रॉफी के विजेता को पांच की बजाय 40 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें यह बताकर खुशी हो रही है कि बोर्ड के सभी घरेलू टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि को बढ़ाया जा रहा है। उनकी ओर से घरेलू टूर्नामेंटों को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रखे जाएंगे, जो कि भारतीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी हैं। रणजी ट्रॉफी विजेता को अब तक दो, उपविजेता को एक और सेमीफाइनलिस्ट को 50 लाख रुपए की राशि मिलती थी।
अब विजेता को पांच, उपविजेता को तीन और सेमीफाइनलिस्ट को एक करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। ईरानी कप के विजेता को 25 के बजाय 50 लाख मिलेंगे, जबकि उपविजेता को भी अब 25 लाख मिलेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी विजेता को 30 लाख के स्थान पर एक करोड़, उपविजेता को 15 के स्थान पर 50 लाख मिलेंगे। प्रो. डीबी देवधर ट्रॉफी विजेता को 25 के बजाय 40 लाख मिलेंगे।